"Narendra Modi greets Malayali community on the festival of Onam"
"Onam is a festival of prosperity, unity, virtue and truthfulness: Narendra Modi"

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में बसे मलयाली समाज के परिवारों को आज से शुरू हो रहे ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

ओणम के महात्म्य को लेकर मलयालम भाषा में प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में श्री मोदी ने कहा कि, ओणम का त्योहार समृद्धि, एकता, मूल्यों और सत्यवृत्ति का पावन पर्व है।

उन्होंने कहा कि प्रजावत्सल महाबली के स्वर्णिम युग में जिस समृद्धि और एकता के दर्शन समाज जीवन में होते थे, उसका पुनित स्मरण ओणम कराता है। एकता और भाईचारा आज वक्त की मांग है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व भर में बसने वाले मलयाली परिवारों ने अपने कड़े परिश्रम और बौद्धिक कौशल से अपनी अनूठी पहचान स्थापित की है। निरंतर संघर्षमय एवं पुरुषार्थी जीवन में भी मलयाली समाज चिन्गम के महीने में अपने परिवार के साथ थीरूव्रोनम् मनाना नहीं भूलता। मां अमृतानंदमयी देवी के ६०वें जन्म दिवस पर आगामी २६ सितंबर को अपने केरल दौरे का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने उम्मीद जतायी कि इस अवसर पर केरल में सभी से मुलाकात का सौभाग्य मिलेगा।