प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रूपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया तो उन्होंने साफ कर दिया कि केंद्र सरकार की पूरी कोशिश गरीबों को मुख्य धारा में लाने की है। उन्होंने कहा कि विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र रहा है “सबका साथ, सबका विकास”। गरीबी के खिलाफ हमारी लड़ाई का शस्त्र रहा है – गरीबों की देश की अर्थव्यवस्था एवं सम्पन्नता में सक्रिय भागीदारी यानी गरीबों का सशक्तिकरण। उन्होंने तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि ये सरकार गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है।