प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्लब दे शेफ्स दे शेफ्स के सदस्यों के मिले

क्लब दे शेफ्स दे शेफ्स (दुनिया भर के राष्ट्रपतियों के रसोइयो का क्लब) के सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

इस क्लब में दो दर्जन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रसोइये शामिल हैं। इसे अनौपचारिक रूप से दुनिया के सबसे विशिष्ट लजीज (पाक-कला विशेषज्ञ) समाज के रूप में वर्णित किया गया है।

पेरिस आधारित यह संस्था भारत में पहली बार अपनी महासभा का आयोजन कर रही है। दिल्ली के अलावा, शेफ्स आगरा और जयपुर के दौरे पर भी जा रहे हैं।

इस क्लब के सदस्यों में भारत के राष्ट्रपति के शेफ मोंटू सैनी, अमेरिकी राष्ट्रपति की शेफ मिस क्रिस्टेटा कॉमरफोर्ड और ब्रिटेन की महारानी के शेफ मार्क फ्लानागन समेत कई अन्य शेफ्स शामिल हैं।

शेफ्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।