उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रधानमंत्री ने किया चुनाव प्रचार 
देवभूमि उत्तराखंड को दागी और भ्रष्ट सरकार की जरूरत नहीं है: प्रधानमंत्री मोदी 
अटल जी ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ उत्तराखंड का निर्माण किया लेकिन आने वाली सरकारों ने उनके सपनों को पूरा नहीं किया: प्रधानमंत्री 
उत्तराखंड को दो इंजनों की जरूरत है, बीजेपी की अगुवाई वाली राज्य और केंद्र सरकार दोनों कि जो इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाए: प्रधानमंत्री 
बीजेपी राज्य में युवाओं के लिए नई संभावनाओं के विकास और किसानों की भलाई के प्रति समर्पित है: श्री मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का विकास हमारी प्राथमिकता है। श्री मोदी ने कहा किरोजगार के लिए नौजवानों को उत्तराखंड छोड़ना ना पड़े, इसलिए उत्तराखंड को उद्योगों से भरना है।उन्होंने कहा किहर हिंदुस्तानी एक बार नहीं बल्कि अनेक बार देवभूमि आए, इसके लिए हमने इस जिम्मेवारी को उठाया और 12 हजार करोड़ लगाकर चार धाम को आधुनिक सड़क से जोड़ने का बीड़ा उठाया है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार ने केंद्र में आते ही फौजी भाईयों के हक के 12,000 करोड़ रूपये कीवन रैंक वन पैंशनलागू कर दी। इसमें से 6000 करोड़ रूपये दे दिया गया है।

श्री मोदी ने भाजपा के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि  “उत्तराखंड के लिए 16 से 21 साल वाले 5 साल जरूरी है। अगर इस समय ठीक सेसंभाल लिया, संवार लियातो 21 साल बाद, ये उत्तराखंड पूरे हिंदुस्तान को संभाल लेगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए नेताओं के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत घर-घर जाकर 1.75 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मुफ्त दिए गए।

चंद दिनो पहले आए भूंकप पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार को पता चला कि भूंकप का केंद्र उत्तराखंड में है तो बिना इतंजार किए, आपदा प्रबंधन टीम को उत्तराखंड रवाना कर दिया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तरांखंड का जो हाल है। उससे बाहर निकालने के लिए डबल इंजन की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अगर उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार आई तो विकास की रफ्तार और तेज हो जाएगी।

सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मन के घर में घुसकर उनको दिन में तारे दिखा दिए। हालांकि इस मुद्दे पर विपक्ष ने जिस तरह से सवाल खड़े किए, उसे लेकर प्रधानमंत्री ने आलोचना की।

प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा किभ्रष्टाचार और कालेधन की जुगलबंदी को मुझे खत्म करना है।उन्होंने कहा कि मैं ये सरकार गरीबों के लिए आहूत करने आया हूं। मुझे उत्तराखंड का भाग्य बदलना है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए