प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम की मंत्री परिषद के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह में बड़ी संख्यान में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।
उन्हों ने असम की जनता को धन्य्वाद देते हुए कहा कि श्री सर्बानंद सोनवाल के रूप में असम को जनजातीय समुदाय से मुख्यकमंत्री मिला है जो समाज सेवा के लिए समर्पित है।
प्रधानमंत्री ने विश्वासस व्य्क्त किया कि नई सरकार असम की जनता की सेवा करेगी और विकास के माध्यिम से राज्य् का कायाकल्प करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर काम कर रही है और प्रगति के लिए राज्यों् को अधिकतम शक्ति देना चाहती है। उन्हों ने कहा कि लोकतंत्र भागीदारी के बारे में होता है और विकास के लिए केंद्र और राज्योंच को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए। उन्होहनें देश के व्याकपक और समग्र विकास पर बल दिया, विशेषकर देश के पूर्वोत्तचर भाग के विकास पर।
Want to congratulate the people of Assam, who have dreamt of development and given a chance to @sarbanandsonwal & his team to serve: PM
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2016
A leader belonging to the tribal community, a leader dedicated to serving society will now be the CM of Assam: PM on @sarbanandsonwal
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2016
I am sure @sarbanandsonwal will serve Assam and work very hard to transform Assam. His team will do the same: PM @narendramodi in Assam
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2016
The Central government believes in cooperative federalism. Want to give the states maximum strength & enable them to progress: PM
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2016
Democracy is about Bhagidari. The Centre and the States must walk shoulder to shoulder for development: PM @narendramodi in Assam
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2016
India's development has to be all-round and inclusive. Eastern part of India cannot remain away from the development journey: PM in Assam
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2016