प्रधानमंत्री मोदी ने असम के मंत्री परिषद के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह में भाग लिया
नई सरकार असम की जनता की सेवा करेगी और विकास के माध्यम से राज्य का कायाकल्प करेगी: प्रधानमंत्री मोदी
केंद्र सरकार सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर काम कर रही है और प्रगति के लिए राज्यों को अधिकतम शक्ति देना चाहती है: प्रधानमंत्री मोदी
विकास के लिए केंद्र और राज्यों को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम की मंत्री परिषद के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह में बड़ी संख्यान में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।

उन्हों ने असम की जनता को धन्य्वाद देते हुए कहा कि श्री सर्बानंद सोनवाल के रूप में असम को जनजातीय समुदाय से मुख्यकमंत्री मिला है जो समाज सेवा के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री ने विश्वासस व्य्क्त किया कि नई सरकार असम की जनता की सेवा करेगी और विकास के माध्यिम से राज्य् का कायाकल्प करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर काम कर रही है और प्रगति के लिए राज्यों् को अधिकतम शक्ति देना चाहती है। उन्हों ने कहा कि लोकतंत्र भागीदारी के बारे में होता है और विकास के लिए केंद्र और राज्योंच को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए। उन्होहनें देश के व्याकपक और समग्र विकास पर बल दिया, विशेषकर देश के पूर्वोत्तचर भाग के विकास पर। 

Click here to read full text speech