प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में एक जनसभा को संबोधित किया
हमारी सरकार उत्तर प्रदेश की प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी
श्री मोदी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की
आज उत्तरप्रदेश "SCAM", S यानि समाजवादी पार्टी, C कांग्रेस, A अखिलेश यादव, M मायावती के ख़िलाफ़ लड़ रहा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ में आज विशाल जनसभा को संबोधित किया। समारोह में श्री मोदी ने कहा- “1857 में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की पहली लड़ाई मेरठ से ही शुरू हुई और अब गरीबी के खिलाफ भी लड़ाई यहीं से शुरू हो रही है।“ श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तकदीर बदलनी है तो सरकार को भी बदलने का वक्त आ गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी नौजवानों के लिए चिंतित है और उन्हें रोजगार के मौके उपलब्ध कराना चाहती है- “हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। बहुत कुछ किया गया है लेकिन मैं विकास की नयी ऊंचाई को छूने के लिए राज्य में और कुछ करना चाहता हूं।”

श्री मोदी ने यूपी सरकार पर चुटकी ली कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के बीच कानून का डर नहीं रह गया है। पीएम मोदी ने राज्य सरकार से पूछा- “बेगुनाह लोग क्यों मारे जा रहे हैं? क्यों बेकसूर कारोबारियों की हत्या हो रही है?”

कांग्रेस के बदलते राजनीतिक चरित्र और चाल पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “कांग्रेस गांव-गांव जा रही थी और कह रही थी कि उत्तर प्रदेश को लूट लिया गया है। वह समाजवादी पार्टी और सरकार को कसूरवार ठहरा रही थी। लेकिन क्या हुआ कि अचानक कांग्रेस उसी समाजवादी पार्टी की सहयोगी बन गयी?”

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लड़ाई SCAM से है। स्कैम का मतलब है- समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश यादव और मायावती। उन्होंने कहा- “लोगों को यह तय करना है कि वे SCAM चाहते हैं या विकास के लिए समर्पित बीजेपी सरकार। हम यूपी के विकास के लिए हरसंभव प्रयास को तैयार हैं।“

पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं करने का आरोप भी लगाया। मोदी ने कहा- “केंद्र ने स्वास्थ्य के लिए आबंटन किया लेकिन राज्य सरकार जनता के लिए उसे खर्च नहीं कर सकी। किस राजनीति ने आपको विकास करने से और लोगों तक स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचाने से रोका?”

पीएम ने गन्ना किसानों के कल्याण के लिए उठाए गये कदमों और पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन को लागू करने की बात भी कही। पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी की मुहिम से कुछ लोग परेशान हैं- “मैं 8 नवंबर को जानता था कि उनकी पहल को वे लोग कतई पसंद नहीं करेंगे जिन्होंने लूट-खसोट की है। ऐसे लोग हमारे खिलाफ हाथ मिलाएंगे। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार और कालेधन की बुराई के खिलाफ संघर्ष करता रहूंगा।” समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए