प्रधानमंत्री ने मीडिया से आग्रह किया कि वे उन लोगों के जीवन के बारे में लोगों को बताएं जिन्होंने शिक्षा की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया
एक समय था जब भारतीयों को सपेरों के तौर पर जाना जाता था लेकिन अब उन्होंने डिजिटल दुनिया में अपनी जगह बना ली है: प्रधानमंत्री
21वीं सदी में, युवा देश को नई ऊंचाईयो पर लेकर जाएंगे, इसके लिए हमें युवाओं को कुशल बनाने की जरूरत है: प्रधानमंत्री
रिसर्च और इनोवेशन हमारे लिए जरूरी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने विमुद्रीकरण के फैसले पर कहा, हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो लोग दोषी हैं उन्हें सजा मिले

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने मीडिया से आग्रह किया कि वे उन लोगों के जीवन के बारे में लोगों को बताएं जिन्होंने शिक्षा की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब भारतीयों को सपेरों के तौर पर जाना जाता था लेकिन अब उन्होंने डिजिटल दुनिया में अपनी जगह बना ली है। प्रधानमंत्री ने कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, ‘21वीं सदी में, युवा देश को नई ऊंचाईयो पर लेकर जाएंगे, इसके लिए हमें युवाओं को कुशल बनाने की जरूरत है।’

प्रधानमंत्री ने इनोवेशन को जरूरी बताते हुए कहा, ‘रिसर्च और इनोवेशन हमारे लिये जरूरी है।’

प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की आवश्यकता का जिक्र किया। उन्होंने भारतीय शिक्षण संस्थाओं को प्रतिस्पर्धा करने और पूरी दुनिया में सबसे अच्छा बनने के लिए आमंत्रित किया।

Referring to the recent decision of the Union Government on demonetization of Rs. 500 and Rs. 2000 currency notes, the Prime Minister said that on 8th November many प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के हालिया फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि 8 नवम्बर को देश के अधिकतर लोग चैन की नींद सोए, जबकि बहुत सारे लोगों को अब तक नींद नहीं आई। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह सरकार कभी निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करेगी लेकिन सरकार आपको इस बात का भी भरोसा दिलाना चाहती है कि जो लोग दोषी हैं उन्हें सजा मिलेगी।’

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए