प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की। इस दौरान श्री मोदी ने देश में भाजपा शासित प्रदेशों में हो रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, "देश के जिस भी राज्य में भाजपा की सरकार है, उसका पूरा ध्यान विकास पर केंद्रित है।"
भारतीय स्वाधिनता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गांधीजी ने स्वाधिनता को एक जन आंदोलन बना दिया। उन्होंने जो भी काम किया उसे स्वाधिनता से जोड़कर किया। वे सब उनका ही योगदान था। ये हमें देश के विकास के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है।"
प्रधानमंत्री आगे कहा, "हमारे ध्यान सुशासन की ओर है। हम नागरिकों के साथ जुड़े रहते हैं, उनकी परेशानियों पर ध्यान देते हैं, और यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी काम समय पर पूरा हो।" उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों के विद्युतिकरण का काम मिशन मोड में कर रही है। प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसके तहत केंद्र सरकार तीन सालों के भीतर 5 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराएगी।
सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सपा और कांग्रेस पहले एक-दूसरे की विरोधी थी लेकिन चुनाव आते ही उन्होंने गठबंधन कर लिया। ये उनके सत्ता की भूख है।"
जनता के प्यार और समर्थन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा, "काशी में जन दर्शन एक अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। यहां की जनता का प्यार और समर्थन लोगों की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।"
PM @narendramodi is speaking about development works being carried out in BJP governed states in the country.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017
Whichever state BJP has governed or is governing in the country, it has focused on development: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017
Gandhi ji made independence a Jan Andolan. Every work he carried out, he connected it with independence. Such was his contribution: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017
Our stress is on good governance. We remain connected with citizens, note their troubles, ensure work is done and on time: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017
We took up the work of electrification in 18,000 villages in mission mode. Among those, around 1500 villages were in UP alone: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017
Our aim is to ensure smoke-free rural India. We want 5 crore rural households to have access to gas connections in 3 years: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017
SP & Congress, they used to attack one another but now they have allied for elections. Such is their hunger for power: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017
The Jan Darshan in Kashi will be an unforgettable experience. The love & affection of people here inspire to work for people's welfare: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 5, 2017