भाजपा ने देश के जिन भी राज्यों में शासन किया या कर रहे हैं, उनका ध्यान विकास पर केंद्रित रहा: प्रधानमंत्री
गांधी जी ने स्वतंत्रता को एक जन आंदोलन बनाया, उन्होंने जो भी काम किया, उसे स्वतंत्रता से जोड़ दिया: प्रधानमंत्री
हमारा बल सुशासन पर है, हम लोगों से जुड़े हुए हैं, उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि काम समय से पूरा हो: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की। इस दौरान श्री मोदी ने देश में भाजपा शासित प्रदेशों में हो रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, "देश के जिस भी राज्य में भाजपा की सरकार है, उसका पूरा ध्यान विकास पर केंद्रित है।"

भारतीय स्वाधिनता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गांधीजी ने स्वाधिनता को एक जन आंदोलन बना दिया। उन्होंने जो भी काम किया उसे स्वाधिनता से जोड़कर किया। वे सब उनका ही योगदान था। ये हमें देश के विकास के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है।"

प्रधानमंत्री आगे कहा, "हमारे ध्यान सुशासन की ओर है। हम नागरिकों के साथ जुड़े रहते हैं, उनकी परेशानियों पर ध्यान देते हैं, और यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी काम समय पर पूरा हो।" उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों के विद्युतिकरण का काम मिशन मोड में कर रही है। प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसके तहत केंद्र सरकार तीन सालों के भीतर 5 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराएगी। 

सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सपा और कांग्रेस पहले एक-दूसरे की विरोधी थी लेकिन चुनाव आते ही उन्होंने गठबंधन कर लिया। ये उनके सत्ता की भूख है।"

जनता के प्यार और समर्थन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा, "काशी में जन दर्शन एक अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। यहां की जनता का प्यार और समर्थन लोगों की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।"