प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी की याद में अरब सागर में शिव स्मारक की आधारशिला रखी
संघर्षों के बीच भी शिवाजी महाराज सुशासन के ध्वजवाहक बने रहे: प्रधानमंत्री मोदी
विकास ही सभी समस्याओं का समाधान और आगे बढ़ने का रास्ता है: प्रधानमंत्री
125 करोड़ भारतीयों की ताकत देश में बदलाव लेकर आएगी: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें दो मेट्रो परियोजनाओं, एक मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक, शहरी परिवहन परियोजना फेज-III और दो एलिवेटेड रोड के निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई के समुद्र तट पर अरब सागर में स्थित छत्रपति शिवाजी स्मारक का जल पूजन किया।

मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कठिन परिस्थितियों में भी शिवाजी महाराज अच्छे शासन के अगुवा बने रहे। शिवाजी महाराज बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनका व्यक्तित्व हम सभी को प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज को उनके शौर्य के लिए जाना जाता है लेकिन इसके अलावा उनके अन्य पहलुओं को भी हमें जानना चाहिए, जैसे पानी और वित्त में उनकी नीतियों के बारे में।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी के स्मारक का जल पूजन करना बेहद खास रहा और उन्हें खुशी है कि उन्हें यह करने का अवसर मिला। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास ही सारी समस्याओं का समाधान है और इसे आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा 125 करोड़ भारतीयों की ताकत देश में बदलाव ला सकती है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जबसे हमारी सरकार सत्ता में आई है उसी दिन से भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग शुरू हो गई और 8 नवम्बर को हमने एक ऐतिहासिक फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि हमारे कदमों की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने जनता को गुमराह करने की भी कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि भारत की जनता किसी कीमत पर काला धन और भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं करेगी।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए