प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण होने वाली आवासीय योजना की आधारशिला का शिलान्यास किया। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में आयोजित एक समारोह मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर की आधारशिला का अनावरण किया और छत्तीसगढ की नवाचार और उद्ममिता विकास नीति का विमोचन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना घर बनाने में असमर्थ लोगों को सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ आधारभूत ढांचे का निर्माण न होकर गरीबों के सपने को सच करने का एक माध्यम होगी। श्री मोदी ने कहा कि इस योजना से आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा। उन्होंने सभी राज्यों के स्थानीय निकायों से योजना के क्रियान्वयन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आव्हान भी किया। उन्होंने इसे वर्ष 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने की नीति की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवाचार और उद्ममिता विकास नीति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की और कहा कि विगत पचास वर्ष में नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने वाले देशों को सफलता प्राप्त हुई है और इन देशो में आर्थिक समृद्धि देखी गई है। उन्होंने केंद्र सरकार की कौशल विकास और मुद्रा योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सत्य साईं बाबा की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने मानव संसाधन विकास केंद्र-श्री सत्य साईं सौभाग्यम का शुभारंभ किया और मानवता की सेवा के लिए श्री सत्य साईं संजीवनी शिशु स्वास्थ्य देखभाल केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया।
Only talking about demographic dividend won't do. Our youth must have skills and must be job creators: PM @narendramodi in Chhattisgarh
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2016
Skill development brings so many opportunities for the youth. MUDRA Yojana is creating new entrepreneurs & helping existing ones grow: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2016
For economic progress there is private & public sector. But the third & crucial one that I am attaching importance to is personal sector: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2016
After so many years also, there are people who don't have a house, nor can they build one. We want to change this: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2016