प्रधानमंत्री ने नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री मोदी ने नया रायपुर में चाइल्ड हार्ट केयर के लिए श्री सत्य साई संजीवनी केंद्र का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ नवाचार और उद्यमिता विकास नीति जारी की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण होने वाली आवासीय योजना की आधारशिला का शिलान्यास किया। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में आयोजित एक समारोह मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर की आधारशिला का अनावरण किया और छत्तीसगढ की नवाचार और उद्ममिता विकास नीति का विमोचन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना घर बनाने में असमर्थ लोगों को सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ आधारभूत ढांचे का निर्माण न होकर गरीबों के सपने को सच करने का एक माध्यम होगी। श्री मोदी ने कहा कि इस योजना से आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा। उन्होंने सभी राज्यों के स्थानीय निकायों से योजना के क्रियान्वयन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आव्हान भी किया। उन्होंने इसे वर्ष 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने की नीति की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवाचार और उद्ममिता विकास नीति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की और कहा कि विगत पचास वर्ष में नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने वाले देशों को सफलता प्राप्त हुई है और इन देशो में आर्थिक समृद्धि देखी गई है। उन्होंने केंद्र सरकार की कौशल विकास और मुद्रा योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सत्य साईं बाबा की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने मानव संसाधन विकास केंद्र-श्री सत्य साईं सौभाग्यम का शुभारंभ किया और मानवता की सेवा के लिए श्री सत्य साईं संजीवनी शिशु स्वास्थ्य देखभाल केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए