प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने काठमांडू में चल रहे सार्क शिखर सम्मेलन से इतर पांच द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने ये पांच बैठकें उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री श्री शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री सुश्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर अशरफ गनी, श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे और मालदीव के राष्ट्रपति श्री अब्दुल्ला यामीन के साथ कीं।
बैठकों में अधिकांश चर्चा सार्क शिखर सम्मेलन के कार्यक्रमों और वक्तव्यों पर केंद्रित रही।
द्विपक्षीय बैठकों के दौरान विभिन्न सरकारों के प्रमुखों ने सार्क शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के वक्तव्य और उनके प्रगतिशील दृष्टिकोण की प्रशंसा की। बैठक में प्रधानमंत्री की सार्क सेटेलाइट संबंधी पहल को भी सराहा गया। कुछ देशों ने इस तरह के सैटेलाइट से आगे के विचार भी साझा किए। इन बैठकों में प्रधानमंत्री द्वारा सौर ऊर्जा पर दिए गए जोर की भी उत्साह के साथ सराहना की गई।
बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव ने प्रधानमंत्री को फिर से अपने देश आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने भी इस बात पर जोर दिया कि सार्क देशों के साथ मजबूत संबंध कायम करना उनकी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने भूटान के प्रधानमंत्री श्री शेरिंग तोबगे को जनवरी माह में भारत आने और साथ ही गुजरात वाइब्रेंट सम्मेलन का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अफरफ गनी को भी भारत आने का न्यौता दिया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अगले महीने श्रीलंका और मालदीव जाएंगे। इन यात्राओं के दौरान समुद्री सुरक्षा प्रमुख एजेंडा होगा।
बैठक के दौरान भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर विस्तृत रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया, जिससे दोनों देश प्रभावित होते हैं।
नेपाल के काठमांडू में हुए 18वें सार्क सम्मेलन के दौरान श्री नरेंद्र मोदी ने सार्क नेताओं से साथ सार्थक बैठकें कीं।
बांग्लादेश:
Had fruitful meetings with SAARC leaders. Here is a picture of my meeting with PM Sheikh Hasina. pic.twitter.com/T5kquJ2EEy
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2014
भूटान:
PM @tsheringtobgay, it was wonderful meeting you! We are committed to enhancing India-Bhutan cooperation. pic.twitter.com/fmgPbKVlS8
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2014
Good meeting with PM @narendramodi He invited me to attend Vibrant Gujarat this January
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) November 26, 2014
PM @narendramodi also appreciated Bhutan National Reading Year - 2015, and committed to send experts who organized 'Gujarat is Reading'
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) November 26, 2014
अफगानिस्तान:
With the President of Afghanistan, Dr. @ashrafghani pic.twitter.com/uiXYFU54W8
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2014
श्रीलंका:
During our meeting, @PresRajapaksa & I discussed ways to strengthen India-Sri Lanka relations in the years to come. pic.twitter.com/iN5DoXsf5P
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2014
President: The initiative of PM @narendramodi to develop and launch a Satellite dedicated to SAARC is a welcome initiative. #SAARC2014
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) November 26, 2014
PM Modi thanked the President for pardoning and sending back the Indian fishermen. 1/2 #SriLanka #SAARC2014
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) November 26, 2014
The two leaders met this evening on the sidelines of the #SAARC Summit. 2/2 #SriLanka #SAARC2014
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) November 26, 2014
I thank @narendramodi for the foriegn policy his Government has adopted. That is what made the releasing of fishermen possible. -MR
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) November 26, 2014
मालदीव:
President Abdulla Yameen & I see a bright future for India-Maldives ties. Scope of cooperation is immense. pic.twitter.com/1tmxntyZqQ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2014