प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोहतक में राष्ट्रीय यूथ महोत्सव का शुभारंभ किया
स्वामी विवेकानंद दिखाया कि कम उम्र में भी क्या हासिल किया जा सकता है: प्रधानमंत्री
युवा आज जो भी काम कर रहे हैं उसका उसका देश के भविष्य पर असर पड़ेगा: प्रधानमंत्री
कलेक्टिविटि, कनेक्टिविटी और क्रियेटिविटी आज के समय की मांग है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोहतक में राष्ट्रीय यूथ महोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन यह दर्शाता है कि कोई व्यक्ति कम उम्र में भी क्या हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज युवा जो काम कर रहे हैं भविष्य में उसका असर देश में दिखाई देगा।

उन्होंने कार्यक्रम के थीम 'यूथ फॉर डिजिटल इंडिया' पर खुशी जाहिर की। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार ने हमारे देश के विकास को धीमा कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक की वजह से समय में बहुत बदलाव आया है और कलेक्टिविटि, कनेक्टिविटी और क्रियेटिविटी आज के समय की मांग है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में युवाओं के समर्थन से वह बहुत प्रभावित हैं, जिसकी वजह देश में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए