प्रधानमंत्री ने ‘ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स- रिसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ नामक पुस्तक का किया विमोचन
भारत के बदलते तकनीक, नवोन्मेष, एक-दूसरे पर निर्भर वैश्विक व्यवस्था के बीच सामंजस्य स्थापित कर आगे बढ़ना होगा: प्रधानमंत्री
भारत के पास वैश्विक नेतृत्व में अहम भूमिका निभाने का अवसर है और सही नीतियों के माध्यम से तीव्र परिवर्तन को अपनाना होगा: प्रधानमंत्री

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स- रिसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया और उसकी पहली प्रति राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को भेंट की। 

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को बदलती तकनीक, नवोन्मेष और एक-दूसरे पर निर्भर वैश्विक व्यवस्थाओं के बीच सानजस्य स्थापित करके आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि के पास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर है। इस दिशा में कार्य करने के लिए इसे उचित नीतियों के माध्यम से इन तीव्र बदलावों को अपनाना होगा।

इस दौरान उन्होंने अपने एक दिन में एक पुराने कानून को समाप्त करने की बात को याद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अबतक 1200 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रभावी शासन के माधयम से न्यायपालिका के बोझ को कम किया जा सकता है।