प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 14 से 19 मई के बीच तीन देशों चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।

चीन की 14 से 16 मई के बीच अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जियान, बीजिंग और शंघाई जाएंगे। इस दौरान वे चीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे और कई सांस्‍कृतिक और व्‍यापारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री 17 मई को मंगोलिया का दौरा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई मंगोलिया की पहली यात्रा होगी।

प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिया की यात्रा पर 18 से 19 मई तक रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सियोल में राष्‍ट्रपति पार्क ग्‍यून-हे के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और महत्‍वपूर्ण व्‍यापारिक नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।