राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आम नागरिकों की समस्याएं सुनकर न्याय की अनुभूति करवाई

तहसील और ग्राम स्तरीय स्वागत ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए विश्वसनीयता का वातावरण बढ़ाया जाए:श्री मोदी

  मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेआजसचिवालयमेंस्वागतऑनलाइन जनशिकायतनिवारणकार्यक्रमकक्षमेंआमनागरिकों की समस्याओं का उचित निवारण कर न्याय की अनुभूति करवाई।

नवगठित रा ज्यमं त्रिमंडलकीप्रथमबैठकसम्पन्नहोने के बाद मुख्यमंत्रीनेस्वागतऑनलाइनतकनीकसे नागरिकों की शिकायतों के लिएविशेषसमयनिकाला था। इसा अवसर पर मंत्रिमंडल में पहली बारस्थानपाने वाले मंत्री भीखासतौर परमौजूदथे।

मुख्यमंत्रीने स्वागतऑनलाइन के साथ संलग्नतमान सचिवों औरजिलाप्रशासनकेवरिष्ठअधिकारियों कोनागरिकसेवा,सुविधाकेकामतत्कालअभियानकेरूपमें शुरु करने केनिर्देशदिए। उन्होंने कहा कि चुनावों कीआचारसंहिताकेकारणकाम रुकने सेआमनागरिकों कोपरेशानीहुई है इसलिएखाससावधानीरखते हुए जिला प्रशासनों को प्रो-एक्टिव बनाकर पूरीताकतसे नागरिक सुविधा के कामों को अभियान के रूप में शुरुकरनाचाहिए। मुख्यमंत्री ने आपणो तालुको - वाइब्रेंट तालुको, एटीवीटी केनवीनतमतहसीलप्रशासनके विकेन्द्रितअभिगमको साकार करने कामार्गदर्शनदेते हुए कहा किग्रामस्तरपरस्वागतऑनलाइनकार्यक्रमकोज्यादाअसरदार बनाया जाना चाहिए और तालुका स्वागत ऑनलाइन कार्यक्रम मेंनागरिकअपनी समस्याओं के लिएन्यायकीअनुभूतिकरें, ऐसाविश्वासकावातावरणबनाया जाना चाहिए।राज्यसरकारकीव्यक्तिगतलाभार्थी योजनाएं लाभार्थीतकपहुंचे इसके लिए भी श्री मोदी नेनिर्देशदिये। इसकार्यक्रममें मुख्यमंत्री केसचिवएके. शर्मा,वरिष्ठअधिकारीजेपी मोढा, चन्द्रेश कोटक और उनकेसहयोगीमौजूदथे।