"Japan’s Suzuki company’s chairman, office bearers pay courtesy visit to CM"
"Bahucharji will emerge as an automobile hub: Narendra Modi"
"Suzuki will soon start the construction work of its manufacturing plant at Bahucharaji: O.Suzuki"

जापान

की सुजुकी कंपनी के चेयरमैन ने कंपनी पदाधिकारियों के साथ की मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात

बहुचराजी में जल्द शुरू होगा सुजुकी मोटर का प्लान्टः ओ सुजुकी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज जापान की विश्वविख्यात कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ओ.सुजुकी ने औपचारिक मुलाकात की और कहा कि कंपनी की ओर से बहुचराजी में स्थापित होने वाले सुजुकी मोटर मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी की बोर्ड ऑफ गवर्निंग बॉडी ने बहुचराजी प्लान्ट के कार्यारंभ के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। गर्मजोशी के वातावरण में आयोजित इस मुलाकात के दौरान मारुति सुजुकी कंपनी के प्रबंध निदेशक के ओयाकावा, निदेशक एस नाकानिशी सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावा गुजरात सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एम.शाहु, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन और अतिरिक्त प्रधान सचिव ए.के. शर्मा, उद्योग आयुक्त कमल दयानी, अहमदाबाद कलक्टर रुपवंत सिंह एवं दिल्ली में गुजरात सरकार के प्रधान निवासी आयुक्त भरत लाल मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने ओ.सुजुकी और कंपनी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि बहुचराजी प्रदेश अब ऑटोमोबाइल हब बनेगा। ओ.सुजुकी ने गुजरात सरकार की ओर से कंपनी के प्लान्ट के लिए मिल रहे सहयोग की सराहना की और बहुचराजी के सुजुकी मोटर प्लान्ट के जरिए रोजगार के अवसरों के अलावा आनुसंगिक ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के विकास सहित ढांचागत सुविधाओं के विकास की रूपरेखा पेश की।

मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार के रचनात्मक अभिगम और सहयोग की तत्परता जतायी। सुजुकी कंपनी के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री के साथ व्यक्तिगत मुलाकात भी की।