"Shri Modi directs district administrations to facilitate solutions to people's problems"
"SWAGAT online session held"
"CM listens to the people’s grievances, gives instructions to district officials for urgent redressal"

न्याय दिलवाने के लिए जिला प्रशासनों के साथ वीडियो कोंफ्रेंस करके मुख्यमंत्री ने दिए जरूरी निर्देश

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वागत ऑनलाइन जनशिकायत निवारण कक्ष में आम नागरिकों की शिकायतें सुनकर जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनता को न्याय प्रदान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के स्वागत ऑनलाइन जनशिकायत निवारण कार्यक्रम के इस लोकप्रिय कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं श्री मोदी सहानुभूति से सुनते हैं और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो कॉंफ्रेंस से उपस्थित रखकर उचित न्याय का मार्गदर्शन देते हैं। स्वागत ऑनलाइन कार्यक्रम 26 जिलों, 225 तहसीलों और ग्रामीण स्तर तक नियमित चल रहा है।

अब तक में स्वागत ऑनलाइन जनशिकायत निवारण कार्यक्रम में कुल 3,00,685 आवेदन आये हैं और शिकायतें सुनकर 91.80 प्रतिशत जनशिकायतों का उचित निराकरण किया गया है।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त अग्र सचिव एके. शर्मा सहित सचिवालय के वरिष्ठ सचिव भी स्वागत ऑनलाइन के कार्यक्रम में उपस्थित थे।