मेरी सेवा के लगातार 12 वें वर्ष में प्रवेश करने से पहले मैंने लोगों के दिलों में प्रवेश किया है : श्री नरेन्द्र मोदी 

गुजरात के किसी हिस्से में जाईए, हर 25 किलोमीटर की परिधि में आप कुछ ना कुछ विकास के काम होते हुए देख सकेंगे : श्री मोदी 

श्रीमती सोनिया गांधी ने राजकोट का दौरा किया पर उन्होंने लोगों को सांत्वना देने के लिए बढ़ती मंहगाई पर एक भी शब्द नहीं बोला और ना ही उसने इस मुद्दे पर माफी मांगी : श्री मोदी

7 अक्टूबर 2012, रविवार को श्री नरेन्द्र मोदी ने भरूच जिले के कुछ भागों में विवेकानंद युवा विकास यात्रा को संबोधित किया था। वालिया, अंकलेश्वर तथा भरूच से बड़ी संख्या में लोग विवेकानंद युवा विकास यात्रा के लिए इकट्ठे हुए थे। श्री मोदी ने अपनी यात्रा की शुरूआत में उनकी सेवा के 12 वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर जनता के आशीर्वाद और उनकी उपस्थिति के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोगों के दिलों में 11 सालों तक अपनी जगह बनाई है और अब वे अपनी सेवा के लगातार 12 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।

पिछले दशक में हुए विकास पर बात करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने जताया कि गुजरात के किसी भी भाग में चले जाइए, 25 किलोमीटर की परिधि में आप देख सकेंगे कि कुछ ना कुछ विकास का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि ‘इसके लिए मोदी के पास पैसा कहां से आता है?’ जिस पर श्री मोदी ने जवाब दिया कि पहले जो पैसा मध्यस्थों की जेब में पहुंचता था, अब जनता के विकास के कामों के लिए उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग विकास के काम हर जगह देख सकते हैं, चाहे वह होस्पिटल हो, रोड हो, स्कूल हो, आंगन वाड़ी हो, कैनाल हो या स्वास्थ्य केन्द्र हो।

आगे उन्होंने कहा कि उनका परिवार गुजरात की छह करोड़ जनता है तथा वे अपने परिवार का कल्याण चाहते हैं। गरीबों के संतोष के उद्देश्य के लिए श्री मोदी ने सिस्टम में से बिचौलियों को हटाने पर जोर दिया और कहा कि 1000 गरीब कल्याण मेलों के माध्यम से गुजरात में वंचितों को कई प्रकार के लाभ के रूप में सहायता प्रदान की गई है।

श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी ने राजकोट को दौरा किया परन्तु उन्होंने बढ़ती मंहगाई पर लोगों को सांत्वना देने के लिए एक भी शब्द नहीं कहा और ना ही इस विषय पर उन्होंने क्षमा मांगी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने दिल्ली से पिछले आठ सालों में कोई भी अच्छी खबर सुनी है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गुजरात में प्रति गैस सिलेंडर 12 रूपए (अनुमानित) बढ़ाने के कारण मुद्रास्फीति और बिगड़ गई है। इसके विपरीत गुजरात ने बड़े पैमाने पर वृद्घि और विकास दिखाया है, लेकिन टैक्स में एक भी रूपए का इजाफा नहीं किया गया है, श्री मोदी ने घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पिछले दशक का समय तो उन गड्डों को भरने में बीता है जो कांग्रेस शासन के पिछले 50 सालों में हुए थे, भव्य तथा दिव्य गुजरात की ओर की यात्रा तो 2013 से प्रारंभ होगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे, राज्य भाजपा अध्यक्ष आर. सी. फलदू, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्री नरेन्द्र मोदी को अपनी सेवा के 11 साल पूरे करने पर और लगातार 12 वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई दी।