स्वर्णिम जयंति पर्व में गुजरात ने खेल महाकुंभ का आयोजन किया था। गुजरात के गांव-गांव से अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला था। खेल महाकुंभ के दौरान अनेक नई बातें हमारे ध्यान में आई थी, इसके अनुसंधान में गुजरात सरकार की ओर से प्रकाशित तीन पुस्तकों का आज मुझे विमोचन करने का सौभाग्य मिला।
पहले भी अनेक पुस्तकों के विमोचन का अवसर मिला है। हजारों लोगों की मौजूदगी में ऐसे अवसरों पर जाने का मौका मिला है। परन्तु आज के इस विमोचन से मन में कुछ अलग ही आनंद की अनुभूति हुई। मेरे अंतर्मन के आनंद को व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द भी नहीं है।
पुस्तक - 1 यह पुस्तक नेत्रहीन बंधुओं के लिए ब्रेल लिपि में तैयार की गई है। क्रिकेट और एथलीट के खेल से संबंधित नियमों, मैदानों की जानकारी आदि ब्रेल लिपि की यह पुस्तक प्रथम होगी। क्रिकेट खेलने वाले नेत्रहीन बालकों के लिए यह ज्योति के समान बनेगी, ऐसा विश्वास है। | |
पुस्तक - 2 ऐसी ही दूसरी पुस्तक शतरंज खेलने वाले नेत्रहीन बालकों के लिे ब्रेल लिपि में तैयार की गई है। | |
पुस्तक - 3 इस वर्ष गुजरात में मानसिक क्षति वाले बालकों के लिए भी स्पेशल खेल महाकुंभ का आयोजन करने का विचार है। इसके लिए खेल के नियमों, खेल के साधनों, ट्रेनिंग के लिए पद्घति और मैदानों की जानकारियों के साथ एक समृद्घ पुस्तक का विमोचन किया। मानसिक रूप से क्षतियुक्त ऐसे बालकों और उनके शिक्षकों के लिए यह ग्रंथ बहुत ही उपयोगी साबित होगा। |
समाज के इन स्वजनों के लिए किया गया यह काम मेरे लिए अत्यन्त आनंददायक और संवेदनायुक्त है। ऐसे सभी बालकों को यह समर्पित करता हूं।