ब्रिटिश सांसदों के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात 
भारत और ब्रिटेन के संबंधों के प्रति दोनों देशों में मजबूत द्विपक्षीय समर्थन है: प्रधानमंत्री 
आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जंग में भारत और ब्रिटेन एक-दूसरे के स्वाभाविक सहभागी हैं: प्रधानमंत्री

ब्रिटिश सांसदों के आठ-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंधों के प्रति दोनों देशों में मजबूत द्विपक्षीय समर्थन है। उन्होंने दोनों देशों के सांसदों के बीच आपसी बातचीत और संबंधों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। 

इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवम्बर 2015 में अपनी ब्रिटेन यात्रा और नवम्बर 2016 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की भारत यात्रा का जिक्र किया। प्रधानमंत्री 2017 को भारत-ब्रिटेन की संस्कति के उत्सव के तौर पर मनाए जाने का स्वागत किया। 

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जंग में भारत और ब्रिटेन एक-दूसरे के स्वाभाविक सहभागी हैं, और उन्होंने सभी सांसदों से आंतकवाद, उग्रवाद और कट्टरता के विरोध में एक साथ आवाज उठाने आग्रह किया।