गुजरात में शुक्रवार से गरीब कल्याण मेले का पांचवां चरण

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एकसाथ 24 गरीब कल्याण मेलों को करेंगे सम्बोधित

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल, शुक्रवार 17 अगस्त से शुरु होने जा रहे गरीब कल्याण मेले के पांचवें चरण में राज्य के 52 जितने तहसीलों के प्रांत स्तरीय गरीब कल्याण मेलों को वीडियो कांफ्रेंस द्वारा सम्बोधित करेंगे।

गुजरात में इससे पूर्व चार चरणों में 869 गरीब कल्याण मेले आयोजित किए गए थे जिनमें 76 लाख से ज्यादा गरीब लाभार्थियों को दस हजार करोड़ रुपए के सरकारी साधन और सहायता प्रदान की गई है। कल शुक्रवार को आयोजित होने वाले पांचवें गरीब कल्याण मेले के प्रथम चरण में 72 हजार जितने लाभार्थियों को एक ही दिन में 215 करोड़ के लाभों का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

राज्य में आज से तीन दिन तक अविरत विकासयात्रा भी शुरु हो गई है जिसमें 10 जिलों की 64 तहसीलों में 910 तहसील पंचायतों में इस वणथम्भी (अविरत) विकासयात्रा के कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रिगण और महानुभाव ग्राम विकास के 525 करोड़ के खर्च के 8184 कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही पंचायतीराज के स्वर्णिम जयंती वर्ष में इस वर्ष, गुजरात सरकार गुजरात के इतिहास में पहली बार 50 वर्ष के दौरान 18392 जितने पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करेगी। ई-एम्पावर योजना में कम्प्युटर प्रशिक्षण लेने वाले 5000 से ज्यादा सफल तालिमार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।