प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश के हरदोई और बाराबंकी में चुनाव अभियान, जनता से भाजपा सरकार चुनने का किया आग्रह
सपा, बसपा और कांग्रेस ने कभी लोगों की भलाई के बारे में नहीं सोचा और उनका ध्यान केवल अपने राजनीतिक उत्थान पर था: प्रधानमंत्री
ऐसा क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक अपराध वाले राज्यों में सबसे ऊपर आता है? इसे बदलना होगा: प्रधानमंत्री
हमारी सरकार गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई और बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा एक साथ 104 सैटेलाइट प्रक्षेपित करके वैज्ञानिकों ने जो देश का कीर्तिमान बढ़ाया है, उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। लेकिन देश के साथ उत्तर प्रदेश का विकास भी बहुत जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए विकास मतलब “विद्युत, कानून-व्यवस्था और सड़क है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 1500 गांवों में से 1350 गांव में केंद्र सरकार ने बिजली पहुंचाई, लेकिन अखिलेश ने मात्र 3 गांव तक ही बिजली के खंभे लगवाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल जीवन बीमा के तहत भारत सरकार किसानों की बीमा राशि का 98 प्रतिशत पैसा देती है, बावजूद इसके अखिलेश सरकार ने सिर्फ 14 प्रतिशत किसानों का ही बीमा करवाया जबकि दूसरे राज्यों में 50 से 60 प्रतिशत किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि जहां दूसरे राज्य 60 से 70 प्रतिशत गेंहूं किसानों से खरीदते है, वहीं अखिलेश सरकार ने सिर्फ 3 प्रतिशत गेहूं खरीदा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि एक सैंपल सर्वे के मुताबिक नीमकोटिंग यूरिया से गेहूं किसानों की फसल 5 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं धान और गन्ना किसानों की फसल में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही यूरिया की कालाबाजारी पर भी रोक लगी है।

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत कैंसर, डायबिटिज और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के दवाओं की कीमतों में भारी कमी की है, जो कैंसर की दवाई पहले 30 हजार की आती थी, वो मात्र 3 हजार में मिलेगी। साथ ही एंजियोप्लास्टी के सामान्य स्टेंट की कीमत जो पहले 45 हजार थी, उसे घटाकर 7 हजार और विशिष्ट तरह के स्टेंट की कीमत 1.25 लाख से घटाकर 30 हजार की गई है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश भर में 20 करोड़ एलईडी बल्ब लग चुके हैं, जिनमें से अकेले हरदोई में सवा लाख एलईडी बल्ब लगे हैं, जिससे लोगों के 11 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई।

प्रधानमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के 1.25 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए पैसा सुरक्षित रखा, लेकिन अखिलेश सरकार मात्र 13 हजार लोगों को ही बिजली कनेक्शन दे पाई।

श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही तुरंत ही छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। व्यापारियों के हितों के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। छह आईटी पार्क का निर्माण किया जायेगा। साथ ही 1000 करोड़ की लागत से विश्वकर्मा सर्व सम्मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत यूपी के दर्जी, सुनार, हलवाई, टोकरी बुनने वाला और दूसरे छोटे व्यापारियों को इस योजना से आर्थिक लाभ मिलेगा। साथ ही अब आलू, लहसून और प्याज भी समर्थन मूल्य से खरीदे जाएंगे। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही तुरंत ही छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी सरकारी नौकरियों में ग्रुप 3 और ग्रुप 4 में इंटरव्यू खत्म करके, नौकरियों में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित है।

हरदोई का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए