चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क Weibo पर पीएम मोदी ने चीन के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की दी शुभकामनाएं
भारत और चीन के पास आज कई मायनों में एक समान आकांक्षाएं, चुनौतियां और सुनहरे अवसर हैं और एक-दूसरे की सफलता से प्रेरित हो सकते हैंः पीएम मोदी
भारत और चीन की तरक्की व समृद्धि और हमारे मध्य सहयोग में वो क्षमता है कि हम भविष्य में एक शांतिपूर्ण और स्थिरता से परिपूर्ण एशिया को प्रारूप प्रदान कर सकते हैंः पीएम मोदी

आपके राष्ट्रीय दिवस के मौके पर चीन के लोगों को मेरी शुभकामनाएं

हमारा संबंध सदियों पुराने है जो अध्यात्मवाद, शिक्षा, कला, व्यापार और एक दूसरे की सभ्यता और साझा समृद्धि का सम्मान अपने में समेटे हुए है। जैसा मैंने पहले भी कहा है, ये दोनों देश कई तरह से समान आकांक्षाओं, चुनौतियों और अवसरों को प्रतिबिंबित करते है और एक दूसरे की सफलता से प्रेरित हो सकते हैं। ऐसे समय में जब पूरी दुनिया एशिया की ओर देख रही है, भारत और चीन की समृद्धि और हमारे घनिष्ट सहयोग में वह क्षमता है जो एशिया के लिए एक शांतिपूर्ण और स्थिर भविष्य का निर्माण कर सकता है। इस विजन को मैंने राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री ली के साथ साझा किया है।

हाल के समय में हमने अपने संबंधों के हर पहलुओं को और गहरा किया है और आपसी विश्वास एवं भरोसे को मजबूत बनाने के साथ ही लोगों से लोगों के बीच के संबंधों के विस्तार पर जोर दिया है। और हम इस दिशा में अपना प्रयास आगे भी जारी रखेंगे।