उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य की सरकार को जनता को यह बताना चाहिए कि उसने पांच सालों में विकास का कौन सा काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनावों की वजह से यूपी सरकार ने लखनऊ मेट्रो के अधूरे पड़े काम का ही उद्घाटन कर दिया। श्री मोदी ने कहा, 'आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए यूपी सरकार ने लखनऊ में अधूरे मेट्रो का उद्घाटन कर दिया! मैं अखिलेश जी को मेट्रो की यात्रा के लिए आमंत्रित करता हूं, इस दौरान मैं भी उनके साथ रहूंगा। मैं यह देखकर दंग रह गया कि न तो ट्रेन चल रही है और ना ही स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है और आपने परियोजना का उद्घघाटन भी कर दिया।'
प्रधानमंत्री ने एक ऐसे अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए भी यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया जहां अभी तक किसी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा की शुरुआत ही नहीं हुई है और ना ही वहां कोई डॉक्टर ही है।