लोकसभा में राष्ट्रपति के संबोधन के प्रति धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार भारत के ग्रामीण इलाकों को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। श्री मोदी ने कहा, “राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के तहत 2011 से 2014 के बीच महज 59 गांवों को इससे जोड़ा गया लेकिन उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिला। पूरे काम के केंद्रीयकृत कर दिया गया था। लेकिन जब 2014 में हमने सरकार बनाया तो चीजें बदल गईं। हमने काम को विकेंद्रित कर दिया। और, उसका परिणाय यह हुआ कि आज पूरे भारत में 76 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा जा चुका है वो भी पूरी सुविधा के साथ।”
Login or Register to add your comment