राज्य सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसी संस्थाओं की शुचिता को बरकरार रखना चाहिए। श्री मोदी ने कहा, "राजनीतिक दलों, सरकार या मुझ पर होने वाले हमलों को मैं समझ सकता हूं लेकिन आरबीआई जैसी संस्थाओं को राजनीति से दूर रखना चाहिए। उनकी शुचिता को बनाएं रखना चाहिए।" प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में आरबीआई की एक अहम भूमिका है और हमें सकारात्म नजरिए के साथ इसमें योगदान देना चाहिए।

श्री मोदी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं जिससे कि आरबीआई जैसी संस्थाएं और ज्यादा मजबूत बनें। उन्होंने कहा, 'हमने आरबीआई एक्ट में संशोधन किए हैं और एक निगरानी समिति का गठन भी किया है। यह काफी लम्बे समय से लम्बित था। हमारी सरकार ने इसे पूरा किया। इस समिति के किसी भी सदस्य का केंद्र सरकार से कोई संबंध नहीं है।'