कन्याकुमारी के विवेकानंदपुरम मेंस्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कियह कोई साधारण दिन नही है, बल्कि इस दिन पूरी दुनिया को भारत का संदेश देने वाले महान विचारक,मार्गदर्शक और महान शख्सियत का जन्म हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि कन्याकुमारी इस राष्ट्र की तपोभूमि है जहां स्वामी विवेकानंद को जीवन का उद्देश्य प्राप्त हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि यह अवसर युवाओं को जगाने का है। हमारा भारत युवा है, वो दिव्य भी बने और भव्य भी बने। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचारों में इतनी ताकत और प्रेरणा है जो आज भी देश के युवा को संगठित करके राष्ट्र निर्माण का रास्ता दिखा रही है।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि सीखने की प्रक्रिया कोकभीमत रुकने दीजिए। अपने भीतर के इस छात्र को कभी मत मरने दीजिये। जितना आप सीखेंगे, जितना आप अपनी आध्यात्मिक शक्ति और कौशल का विकास करेंगे,उतना ही आप का भी विकास होगाऔर देश का भी।