प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्याओं के बारे में बात किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गन्ना किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है। श्री मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की शिकायत है कि उन्हें उनका बकाया नहीं मिल रहा। ऐसा क्या है जो अखिलेश जी को उनका हक देने से रोक रहा है?' उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों की भलाई को प्राथमिकता दी है और सरकार बनने के दो हफ्तों के भीतर ही उनका कर्ज मांफ कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आती है तो छोटे किसानों के सभी कर्ज को तुरंत माफ कर दिया जाएगा।
Login or Register to add your comment